चंपई सोरेन ने मृत स्कॉट गाड़ी के चालक को श्रद्धांजलि दिया
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज खुंटपानी प्रखंड के अंतर्गत भोया गांव पहुंचे और सड़क दुर्घटना में उनकी सुरक्षा में तैनात चालक सह सुरक्षाकर्मी विनय कुमार बाँसिंह को श्रद्धांजलि दी ।उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया।
मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को स्कॉट करते वापस लौट रही स्कॉट गाड़ी सीनी मोड़ के पास ट्रक के धक्के से पलट गई थी । इसमें चालक विनय सिंह बासिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी और बाकी पुलिसकमी गंभीर रूप से घायल हुए थे । घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है ।