Site icon The Khabar Daily

चंपई सोरेन ने मृत स्कॉट गाड़ी के चालक को श्रद्धांजलि दिया

FB IMG 1724331569590

पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज खुंटपानी  प्रखंड के अंतर्गत भोया गांव पहुंचे और सड़क दुर्घटना में उनकी सुरक्षा में तैनात चालक सह सुरक्षाकर्मी विनय कुमार बाँसिंह को श्रद्धांजलि दी ।उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया।

मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को स्कॉट करते वापस लौट रही स्कॉट गाड़ी सीनी मोड़ के पास ट्रक के धक्के से पलट गई थी । इसमें चालक विनय सिंह बासिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी और बाकी पुलिसकमी गंभीर रूप से घायल हुए थे । घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है ।

Share this :
Exit mobile version