जमशेदपुर पश्चिमी से भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ने चुनाव लड़ने का दावा ठोंका
भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ने जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव लड़ने को लेकर आज अपना दावा ठोंका । प्रेस को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार वे भाजपा पश्चिमी जमशेदपुर से चुनाव लडना चाहते है ।
उन्होंने कहा कि झारखंड के संगठन मंत्री, पूर्व केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर भाजपा जिला अध्यक्ष को उन्होंने अपनी भावना से अवगत करा दिया है । उनका कहना है कि इस बार भाजपा कोई बाहरी को प्रत्याशी नहीं बनाए बल्कि स्थानीय कार्यकर्त्ता को अवसर दे । उन्होंने कहा कि वे 1985 से भाजपा से जुड़े हुए है और कई पदों पर कार्य किया है ।
विदित हो कि भाजपा के टिकट के दावेदार जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा में दिनों दिन बढ़ते जा रहे है । पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह चार साल बाद फिर से सक्रिय हुए है और क्षेत्र में देखे जा रहे है । दूसरी ओर मानगो के युवा नेता विकास सिंह लंबे समय से जनता के मुद्दे को लेकर सक्रिय भूमिका में है । विकास सिंह अपनी लड़ाकू छवि के कारण जनता में लोकप्रिय भी है । अब देखना है कि भाजपा में चुनाव आते आते और कितने प्रत्याशी सामने आते है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.