News

भाजयुमो बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष अंशुल कुमार के नेतृत्व में निकली बाईक रैली



जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा बागबेड़ा मंडल के अध्यक्ष अंशुल कुमार के नेतृत्व में आज बागबेड़ा मंडल में बाईक रैली निकाली गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर में होने वाले कार्यक्रम में जनमानस को आमंत्रण देने एवं कार्यक्रम का प्रचार प्रसार हेतु बाईक रैली निकाली गई ।
कार्यक्रम की शुरूआत स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू _कान्हू के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई । कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए अंशुल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार से निराश हो चुकी है और प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में जनता की भागीदारी बढ़ चढ़ कर रहेगी ।
बाईक रैली में मुख्य रूप से क्षेत्र की जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार , भाजपा बागबेड़ा मंडल के महामंत्री गणेश विश्वकर्मा ,भाजपा युवा मोर्चा जमशेदपुर के उपाध्यक्ष शशि यादव ,शशांक शेखर , मुकेश सिंह , युवा मोर्चा के महामंत्री मनोज सिंह ,एवं सैकड़ो की संख्या में मंडल के पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे ।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading