युवा ने किया जेंडर मेला का आयोजन
नुक्कड़ नाटक, फैशन शो ,पोस्टर निर्माण, मूवी स्क्रीनिंग ,क्विज, प्रदर्शनी में महिलाओं ने की सक्रिय भागीदारी
जेंडर समानता को बढ़ावा देने के लिए अवसरों का निर्माण करता है जेंडर मेला: बबिता सिन्हा*
जमशेदपुर: सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन( युवा) के तत्वावधान में क्रिया ,नई दिल्ली के सहयोग से संचालित कार्यक्रम विमेन गेनिंग ग्राउंड के तहत जिला स्तरीय जेंडर मेला का आयोजन प्रखंड जमशेदपुर के एग्रिको क्लब हाउस में किया गया। जेंडर मेला का उद्घाटन संयुक्त रूप से गुब्बारा एवं पतंग उड़ाकर मुख्य अतिथि बबिता सिन्हा ,क्रिया एवं विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय मिश्रा ,संपादक प्रभात खबर, प्रीति मुर्मू वकील डालसा, महिला प्रधान इंदिरा सरदार, देवी कुमारी मुखिया हल्दीपोखर पंचायत , अंजलि बोस सलाहकार महिला कोषांग एवं युवा की यंग गर्ल्स लीडर लड़कियों के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि बबिता सिन्हा ने जेंडर मेला के उद्देश्यों एवं महत्व को बताते हुए कहा कि हम समावेशी रूप से जेंडर समानता और महिला अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे अवसरों का निर्माण करते हैं ताकि महिला नेतृत्व और सभी वर्ग के लोगों को सामने आने का, अपने विचारों को रखने का एक मंच एक मौका मिले । जेंडर का मतलब सिर्फ महिला और पुरुष ही नहीं है ,इस समझ का बनना बहुत जरूरी है।
राजेंद्र कुमार ,सचिव, डालसा ने संस्था के ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम होने चाहिए । संजय मिश्रा, संपादक ,प्रभात खबर ने कहा कि आज भी विकलांग साथियों को संबोधित करने के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, इन सब के प्रति भी नीतियां बननी चाहिए । हम पत्रकारों को भी जेंडर के प्रति उतनी संवेदनशीलता नहीं है । देवी कुमारी ,मुखिया हल्दीपोखर पंचायत ने कहा कि कि मैं भी अपनी भूमिका निभाने के दौरान समझ पाई हूं कि किस तरह से सरकारी सुविधा महिलाओं और विकलांग साथियों के लिए सुविधाजनक नहीं है ।
जेंडर मेला में तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे अभिव्यक्ति, नुक्कड़ नाटक ,फैशन शो, कार्ड बनाना, पोस्टर बनाना, लड़कियों द्वारा बनाई मूवी स्क्रीनिंग, क्विज और प्रदर्शनी । कार्यक्रम का संचालन यंग गर्ल लीडर गुड़िया एवं सरिता ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन यंग गर्ल्स श्रुति सरदार ने किया । इस पूरे मेले को सफल बनाने में युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती,अंजना देवगम, चांदमनी सवैया ,लीला सरदार,लीडर लड़कियों , महिलाओं ने सहयोग किया।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.