कोल्हान आयुक्त ने मतदाता सूची की प्रगति के लिए समीक्षा बैठक की
जमशेदपुर, 7 अगस्त: कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा के प्रमंडलीय आयुक्त, हरि कुमार केशरी ने जमशेदपुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के दूसरे विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसएसआर) 2024 की प्रगति का आकलन करने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल, सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ), सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (एईआरओ) और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में आयुक्त केशरी को विधानसभावार पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जोड़े गए नए मतदाताओं के साथ-साथ वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं और मृत मतदाताओं को सूची से हटाने की अद्यतन जानकारी दी गई। उन्होंने स्वीकृत एवं अस्वीकृत दोनों प्रपत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रपत्र 06, 07 एवं 08 की स्थिति की समीक्षा की तथा विधानसभावार आधार पर प्रपत्र अस्वीकृत होने के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी अस्वीकृत फॉर्म का सत्यापन अवश्य कराया जाना चाहिए और वैध कारणों से ही फॉर्म रद्द किये जाने चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी लंबित प्रपत्रों का त्वरित निष्पादन किया जाए।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.