“युवा” ने वार्षिक जिला स्तरीय रिथिंक कार्यक्रम का किया आयोजन
जमशेदपुर : *कार्यक्षेत्र में बढ़ती यौनिक हिंसा एवं सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी पर चर्चा* कार्यक्रम के दौरान आज जमशेदपुर स्तिथ एग्रिकों टाटा क्लब हाउस में पैनल डिस्कशन रखा गया । सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन( युवा ) एवं विमेन गेनिंग ग्रांउड, क्रिया के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय वार्षिक रिथिंक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ कार्यक्षेत्र में बढ़ती यौनिक हिंसा एवं सुरक्षा की ज़िम्मेदारी किसकी के विषय पर परिचर्चा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ने किया।
युवा सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए रिथिंक के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस दौरान पैनलिस्ट के रूप में एनी अमृता सीनियर पत्रकार सह संपादक, अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष, झारखंड विकलांग मंच , सौभिक साहा ,पीपुल फॉर चेंज, प्रीति मुर्मु वकील जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ अशोक कुमार रवानी, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉपरेटिव कॉलेज, जिला पॉस्को चेयर मेंबर प्रभा जायसवाल, अंजली बोस ,सलाहकार महिला कोषांग, अपर्णा गुहा राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि अवंती सरदार एवं युवा लीडर लड़की गुड़िया नायक, अपर्णा वाजपेयी उपस्थित हुए और अपने विचार व्यक्त किए।
सभी ने कार्यस्थल, स्कूल, कॉलेज, मीडिया, राजनीति के क्षेत्र में हो रही यौनिक हिंसा पर चर्चा की एवं कानूनी नीतियों, प्रक्रियाओं में जो कमी है उस पर पुनर्विचार किए। साथ ही आगे की रणनीति भी तय किया कि सरकारी सुविधाओं की निष्क्रियता एवं नीतियों में कमी को लेकर संगठित होकर वकालत करेंगें। इस दौरान सामाजिक संस्थाएं, पोटका की युवा लडकियां, विकलांग साथी, युवा लड़कियां भी शामिल हुई।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.