हावड़ा_मुंबई ट्रेन संख्या 12810 दुर्घटनाग्रस्त
हावड़ा मुंबई ट्रेन संख्या 12810 राजखरसावां _बड़ाबंबो स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त
हावड़ा_मुंबई रूट पर आज सुबह हावड़ा मुबई ट्रेन संख्या 12810 राजखरसावां _बड़ाबंबो स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जेनरल बोगी की छोड़ कर सभी बोगियां बेपटरी हो गई । सूचना मिलते है जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला और डीआरएम अन्य रेल अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके है ।
समाचार लिखे जाने तक इस हादसे में बहुत लोग घायल हुए है और स्थानीय ग्रामीण राहत कार्य में जुटे है । घायलों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है ।
ट्रेन जैसे ही राजखरसावां स्टेशन से खुली एक जोरदार आवाज हुई और बोगियां पटरी हो गई । घटना सुबह तड़के 4.30 बजे के आस_पास की है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.