रक्तदान शिविर में 820 लोगों ने रक्तदान किया
प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 820 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का आयोजन आदित्यपुर के भगवती एन्क्लेव सामुदायिक भवन में किया गया था.
रक्तदान शिविर का शुभारंभ केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मंत्री संजय सेठ ने इस अवसर पर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया और ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देने की बात कही ।
रक्तदान शिविर में सुबह से बहुत भीड़ थी । बारिश के बावजूद 820 लोगों ने रक्तदान किया । रक्तदान करने में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही ।
इस अवसर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया । इस अवसर पर जमशेदपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.