आदिवासी समाज अपने संस्कृति को विकसित करने पर बल दे : मधु कोड़ा
चाईबासा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए । पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आदिवासियों से उनकी संस्कृति को संजो कर रखने और उसके विकास पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हमारी पहचान अपनी प्रकृति और संस्कृति से ही है । इस अवसर पर गीता कोड़ा ने कहा कि हम सभी की पहचान हमारी हासा एवं भाषा से है। इसे हमें संजोकर रखना है।
इस अवसर पर समाज की ओर से जेपीएससी परीक्षा के सफल परिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान, चाईबासा की ओर से सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में किया गया था ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं । जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)