Site icon The Khabar Daily

आदिवासी समाज अपने संस्कृति को विकसित करने पर बल दे : मधु कोड़ा

FB IMG 1754755027826 1

चाईबासा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए । पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने आदिवासियों से उनकी संस्कृति को संजो कर रखने और उसके विकास पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हमारी पहचान अपनी प्रकृति और संस्कृति से ही है । इस अवसर पर गीता कोड़ा ने कहा कि हम सभी की पहचान हमारी हासा एवं भाषा से है। इसे हमें संजोकर रखना है।
इस अवसर पर समाज की ओर से जेपीएससी परीक्षा के सफल परिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम का आयोजन विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान, चाईबासा की ओर से सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में किया गया था ।

Share this :
Exit mobile version