ISRO ने मांगे है कई पदों पर आवेदन : सरकारी नौकरी का मौका
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया है। ISRO ने मांगे हैं कई बड़े पदों पर आवेदन । ISRO ने मेडिकल ऑफिसर , साइंटिस्ट , इंजीनियर जैसे बड़े पदों पर आवेदन मांगे है । ISRO सरकार का ऐसा संगठन है जिसमें काम करना हर भारतीय छात्र का सपना होता है। अपने उसी सपने को पूरा कने के लिए आप इसरो की ऑफिसियल वेबसाईट http://www.isro.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : ISRO ने मेडिकल ऑफिसर , साइंटिस्ट , इंजीनियर जैसे पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष राखी है वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दीजाएगी।
आवेदन शुल्क : ISRO ने आवेदन का कोई शुल्क नहीं रखा है । यह निःशुल्क है ।
आवेदन कैसे करें : मेडिकल ऑफिसर , साइंटिस्ट , इंजीनियर जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इसरो की ऑफिसीयल वेबसाईट http://www.isro.gov.in पर जाकर career लिंक पर जाकर current opportunity पर click करना है और उसके बाद खुलने वाले पेज पर all opportunity पर क्लिक करके पहले latest opportunity देखें । आप इस लिंक https://www.isro.gov.in/ViewAllOpportunities.htmlपर जाकर डायरेक्ट देख सकते हैं । इसके बाद apply online पर click करके खुलने वाले फार्म में सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज (document ) अपलोड करके सबमिट करें। इसके बाद बहरे गए फार्म का एक प्रिन्ट आउट लेकर रख लें ताकि अगर भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आप उसको दिखा सकें.
चयन की प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया के लिए चार चरण से आवेदकों को गुजरना होगा जिसमें पहले लिखित परीक्षा होगी।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.