भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया है। ISRO ने मांगे हैं कई बड़े पदों पर आवेदन । ISRO ने मेडिकल ऑफिसर , साइंटिस्ट , इंजीनियर जैसे बड़े पदों पर आवेदन मांगे है । ISRO सरकार का ऐसा संगठन है जिसमें काम करना हर भारतीय छात्र का सपना होता है। अपने उसी सपने को पूरा कने के लिए आप इसरो की ऑफिसियल वेबसाईट http://www.isro.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा : ISRO ने मेडिकल ऑफिसर , साइंटिस्ट , इंजीनियर जैसे पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष राखी है वहीं आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट दीजाएगी।
आवेदन शुल्क : ISRO ने आवेदन का कोई शुल्क नहीं रखा है । यह निःशुल्क है ।
आवेदन कैसे करें : मेडिकल ऑफिसर , साइंटिस्ट , इंजीनियर जैसे पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इसरो की ऑफिसीयल वेबसाईट http://www.isro.gov.in पर जाकर career लिंक पर जाकर current opportunity पर click करना है और उसके बाद खुलने वाले पेज पर all opportunity पर क्लिक करके पहले latest opportunity देखें । आप इस लिंक https://www.isro.gov.in/ViewAllOpportunities.htmlपर जाकर डायरेक्ट देख सकते हैं । इसके बाद apply online पर click करके खुलने वाले फार्म में सभी जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज (document ) अपलोड करके सबमिट करें। इसके बाद बहरे गए फार्म का एक प्रिन्ट आउट लेकर रख लें ताकि अगर भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आप उसको दिखा सकें.
चयन की प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया के लिए चार चरण से आवेदकों को गुजरना होगा जिसमें पहले लिखित परीक्षा होगी।