World Snake Day 2024 16 July को मनाया जाएगा टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने एक पोस्टर साझा करते हुए सूचना दी है कि टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क 16 जुलाई 2024 को विश्व सांप दिवस (World Snake Day) मनाएगा.। इस अवसर पर जमशेदपुर में zoo में एक सेमीनार काआयोजन 10 बजे से 11 तक किया जाएगा जिसमें सांप की पहचान और निवारक उपाय पर जानकारी दी जाएगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में सांपों के प्रति भय और नकारात्मकता को कम करना है तथा पर्यावरण के विशेष मित्र सांपों के बारे में लोगों को जागरूक करना है । पर्यावरण व प्राणी जगत के संरक्षण के प्रति टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क का यह प्रयास आम जनता के लिए बहुत लाभदायक होने वाला है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह याद रखना होगा कि जमशेदपुर में16 जुलाई को मनाया जाएगा विश्व सांप दिवस जिसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना है
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने जानकारी दी कि WORLD SNAKE DAY पर आयोजित होने वाला कार्यक्रम सांपों का जश्न मनाने और उनके संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है। जबकि साँपों को उन्हीं मुद्दों से खतरा है जो सभी वन्यजीवों (आवास हानि, जलवायु परिवर्तन और बीमारी) को प्रभावित करते हैं, साँपों के प्रति नकारात्मक रवैया उनके संरक्षण में सबसे बड़ी बाधा हो सकता है क्योंकि यह अक्सर अन्य खतरों से निपटने के प्रयासों में बाधा डालता है।