क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?
हमारे देश में समय के साथ सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है । आखिर क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत दिन पर दिन और क्या रहा आज का भाव भारतीय बाजार में? भारत के सभी राज्यों में सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिलता है। आइए जानते है उन कारणों के बारे में जो सोने के भाव को आसमान में पँहुचा रहे हैं।
भारतीय बाजार में आज 14 जुलाई 2024 को भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं. भारत में सोने की कीमतें 14 जुलाई को 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गईं है. यह कीमत 24 कैरेट सोने की हैं जो सबसे अधिक शुद्धता वाला सोना माना जाता है । वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 67,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो ज्यादातर आभूषों के लिए इस्तेमाल होता है ।
चांदी की कीमतों में भी उछाल आया है । आज बाजार में चांदी की कीमत 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम रही है। जब से देश में चांदी के आभूषणों का ट्रेंड बढ़ा है तब से चांदी की कीमतों में काफी बढ़त देखी जा रही है।
आइए जानते हैं आखिरभारत में सोने की कीमतों के बढ़ने का क्या कारण है :
सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व: सोने को अमीरी और विलासिता से जोड़ कर देखा जाता है। भारत में शादियों में सोने का लेन देन काफी प्रचलित है । सोने के गिफ्ट और आभूषणों के वजन के आधार पर परिवार की आर्थिक स्थित को देखा जाता है । अभी #anant_Radhika wedding की तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिनमें आप अमीरी की नुमाइश देख सकते हैं। आभूषणों का इतना अधिक प्रदर्शन आज तक देश में नहीं हुआ था और ये शादी एक नया ट्रेंड सेट कर रही है । आने वाले समय में होनेवाली शादियों में लोग इसी प्रकार दिखावा करेंगे। इस प्रकार के ट्रेंड बाजारों में कीमतों की उछाल का एक बड़ा कारण बनेंगे।
स्त्रियों में एक दूसरे से अधिक आभूषण पहनने तथा दिखाने का शौक होता है। यू कहें तो सोना एक ऐसी अनिवार्य धातु हैं जो सबके घरों में होती है । मंदिरों में सोने को दान देने की परंपरा रही है। और भारतीय मंदिरों में सोने का अथाह भंडार उपलब्ध है।
दुर्लभता और आकर्षण : सोना अन्य धातुओं की अपेक्षा एक दुर्लभ धातु है। इसकी खनन प्रक्रिया काफी कठिन है और ग्राहकों के हाँथ तक पँहुचने के पहले इसे कई चरणों से गुजरना पड़ता है।
टिकाऊ : सोना एक बहुत ही टिकाऊ धातु है और यह समय के साथ खराब नहीं होता। इसके आभूषण लगातार इस्तेमाल के बाद भी खराब नहीं होते और उन्हे सदियों तक संरक्षित किया जा सकता है ।
लचीलापन: सोना बहुत लचीला होता है, जिसका अर्थ है कि इसे आसानी से विभिन्न रूपों में आकार दिया जा सकता है। यह इसे आभूषणों , बर्तनों और अन्य सजावटी वस्तुओं के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है।
कई उद्योग में उपयोग: सोने को कई तरह के व्यवसायों में शामिल किया जाता है । जैसे दांत चिकित्सा , इलेक्ट्रानिकस , घड़िया और एयरोस्पेस इत्यादि ।
इस प्रकार सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। परंतु आजकल सोने में इन्वेस्ट करने के लिए लोग आभूषणों के अलावा गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond ) इत्यादि भी खरीद रहे हैं.
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.