जमशेदपुर मेंआचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना का शुभारंभ
आचार्य बालकृष्ण के आगामी जन्म दिवस 4 अगस्त, जड़ी बूटी दिवस के शुभ अवसर पर पतंजलि योग कक्षाओं के लिए आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान पुरस्कार योजना का शुभारंभ आदि दुर्गा बाड़ी क्लब परसुडीह में किया गया। योजना के बारे में बताते हुए पतंजलि सोशल मीडिया जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों के बीच योग के साथ-साथ जड़ी बूटियों के महत्व और उनके उपयोग के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई है।
यह योजना आगामी 31 अगस्त 2024 तक चलेगी। योजना के तहत पतंजलि योग कक्षा के साधकों को किसी एक औषधीय पौधे के गुणधर्म और उपयोग के बारे में रोचक तरीके से प्रस्तुति देनी है। ऐसे योग साधकों को पतंजलि के वरिष्ठ योग शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
रिंकू पटनायक और तनुश्री दत्ता के नेतृत्व में चल रहे परसुडीह आदि दुर्गाबाड़ी क्लब में पतंजलि नि:शुल्क योग कक्षा के साधकों ने औषधीय पौधों के बारे में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी जिन्हें पतंजलि जिला सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के तहत सौम्या पाण्डेय, सुमिता दास, वर्णाली गांगुली, मुक्ता सिकदर, शंकरी दत्ता, रूमी कर्मकार, विश्वनाथ चौधरी, सोमा घोष, आशा शर्मा, रूपा डे, जोबा दास, अपर्णा साहू, शुभ्रदीप दत्ता, राजकुमारी पाण्डेय, भाग्यश्री मैती, सुप्रिया सांडा और मंजू अग्रवाल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.