मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर से प्रतिमाह मिलेंगे अब 2500
रांची : आज हेमंत सरकार ने कैबिनेट में मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 प्रतिमाह करने का प्रस्ताव पारित किया । अब 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं को मिलने वाली 1000 रुपए की राशि को बढ़कर 2500 कर दी गई है।दिसंबर से महिलाओं को अब हर माह 2500 रुपए मिलेंगे।
भाजपा ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के काट के रूप में गोगो दीदी योजना के लिए बूथ स्तर पर महिलाओं से फॉर्म भरवाए थे । भाजपा का कहना है कि उसकी सरकार बनने पर महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए प्रतिमाह मिलेगा । हेमंत सरकार ने अब महिलाओं पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़कर प्रतिमाह 2500 करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है । झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा के बीच अब सत्ता पर कब्जा करने के उद्देश्य से शह और मात का खेल चल रहा है । वैसे झारखंड की महिलाओं के लिए तो बल्ले बल्ले है लेकिन भविष्य में राज्य का खजाना पर इसका व्यापक असर पड़ने वाला है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.