सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा को भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया
झारखंड प्रदेश भाजपा ने आज चार नए प्रदेश प्रवक्ताओं को मनोनीत किया है । इसमें सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा के अजय शाह, रांची के प्रदीप सिन्हा एवं जमुवा, गिरिडीह के विजय चौरसिया शामिल है ।
सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा के प्रदेश प्रवक्ता बनने से कोल्हान क्षेत्र में भाजपा और ज्यादा आक्रामक तरीके से हेमंत सोरेन को घेर सकेगी । मालूम हो कि गीता कोड़ा पश्चिमी सिंहभूम भाजपा की प्रमुख चेहरा है और वे मुखर होकर हेमंत सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रही है । पिछले कई महीनों से क्षेत्र का दौरा करके गीता कोड़ा भाजपा के कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ सरकार की विफलता को मुद्दा बना रही है ।
भाजपा ने उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है । मीडिया में गीता कोड़ा कई महीनों से हेमंत सरकार की जनता से वादाखिलाफी को मुद्दा बना रही है । क्षेत्र के लोगों को इस सरकार की नाकामियों से अवगत करा रही है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.