कल हेमंत सोरेन गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे
चाईबासा: कल दिनांक 08.09.24 को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन की उपस्थिति में अपराह्न 1:00 बजे से जिले के नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में गुवा गोलीकांड के शहीदों के स्मृति में श्रद्धांजलि सभा सह परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शिरकत किया जाना है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी का संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए आयोजन के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया।