News

राज्य में झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना की शुरुवात

झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत आज राज्य के सभी जिलों के अलग अलग प्रखंडों के पंचायत क्षेत्र व शहरी वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया । योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों की काफी भीड़ देखने को मिली ।

विभागीय सचिव मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राज्य भर से शाम 4.00 बजे तक 2582 आवेदन प्राप्त हुए है । जिसमें पलामू और लातेहार जिले से एक एक फॉर्म को स्वीकृति प्रदान की गई है । उन्होंने कहा कि भारी बारिश के परेशानी के बावजूद राज्यभर में इसकी शुरुवात की गई । पहले दिन ही कैंपों में भारी संख्या में महिलाएं फॉर्म जमा करने पहुंची थी । विभागीय सचिव ने कहा कि राज्य की 45 से 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है ।

मालूम हो कि इस योजना के तहत राज्य की 21-50 आयु वर्ग के महिलाओं को प्रत्येक माह सरकार 1000 रुपया उनके खाते में देगी । यह शिविर 3 से 10 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading