Site icon The Khabar Daily

सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा को भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता बनाया

20240826 215728

झारखंड प्रदेश भाजपा ने आज चार नए प्रदेश प्रवक्ताओं को मनोनीत किया है । इसमें सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा के अजय शाह, रांची के प्रदीप सिन्हा एवं जमुवा, गिरिडीह के विजय चौरसिया शामिल है ।

सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा के प्रदेश प्रवक्ता बनने से कोल्हान क्षेत्र में भाजपा और ज्यादा आक्रामक तरीके से हेमंत सोरेन को घेर सकेगी । मालूम हो कि गीता कोड़ा पश्चिमी सिंहभूम भाजपा की प्रमुख चेहरा है और वे मुखर होकर हेमंत सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रही है ।  पिछले कई महीनों से क्षेत्र का दौरा करके गीता कोड़ा भाजपा के कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ सरकार की विफलता को मुद्दा बना रही है ।

भाजपा ने उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है । मीडिया में गीता कोड़ा कई महीनों से हेमंत सरकार की जनता से वादाखिलाफी को मुद्दा बना रही है । क्षेत्र के लोगों को इस सरकार की नाकामियों से अवगत करा रही है ।

Exit mobile version