महादेवशाल में श्रावणी मेले का उद्घाटन
महादेवशाल में हुआ श्रावणी मेला का उद्घाटन
प्रसिद्ध शिवधाम महादेवशाल मंदिर में श्रावणी मेला का शुभारंभ आज सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने किया । सावन के अवसर पर यहां लगने वाले सावन मेले में हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है । सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने गुरु पूर्णिमा के दिन मंदिर में पूजा करते हुए करते हुए झारखण्ड वासियों के कल्याण की कामना की।
गोइलकेरा ब्लॉक से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महादेशाल मंदिर काफी प्रसिद्ध भोलेनाथ का मंदिर है । यहां दूर दूर से भक्त आते है और अपनी मनोकामना के लिए पूजा अर्चना करते है । पहाड़ों और जंगलों से घिरा यह मंदिर अपने साथ काफी पुराना इतिहास को अपने भीतर समेटे हुए है । ब्रिटिश काल से पहले ही यह मंदिर स्थित था । एक माह तक चलने वाले श्रावण मेले में यहां भक्तों को काफी भीड़ रहती है.
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.