Site icon The Khabar Daily

महादेवशाल में श्रावणी मेले का उद्घाटन

MP of West Singhbhum its in Shravani mela

MP of West Singhbhum its in Shravani mela

महादेवशाल में हुआ श्रावणी मेला का उद्घाटन

प्रसिद्ध शिवधाम महादेवशाल मंदिर में श्रावणी मेला का शुभारंभ आज सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने किया । सावन के अवसर पर यहां लगने वाले सावन मेले में हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है । सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी ने गुरु पूर्णिमा के दिन मंदिर में पूजा करते हुए करते हुए झारखण्ड वासियों के कल्याण की कामना की।


गोइलकेरा ब्लॉक से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महादेशाल मंदिर काफी प्रसिद्ध भोलेनाथ का मंदिर है । यहां दूर दूर से भक्त आते है और अपनी मनोकामना के लिए पूजा अर्चना करते है । पहाड़ों और जंगलों से घिरा यह मंदिर अपने साथ काफी पुराना इतिहास को अपने भीतर समेटे हुए है । ब्रिटिश काल से पहले ही यह मंदिर स्थित था । एक माह तक चलने वाले श्रावण मेले में यहां भक्तों को काफी भीड़ रहती है.

Share this :
Exit mobile version