News

भगवा रंग में चंपई सोरेन की फोटो चाईबासा में लगी


चाईबासा:  आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कोल्हान दौरे पर निकले थे ।  चंपाई सोरेन गुरुवार को खरसावां, खूंटपानी के रास्ते चाईबासा पहुंचे ।  इस दौरान रास्ते में समर्थकों ने जगह जगह पर चंपाई सोरेन का स्वागत किया । चाईबासा में लगे भगवा रंग के एक होल्डिंग में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की  फोटो की सबसे ज्यादा चर्चा होती रही ।  यहां चंपाई सोरेन के होडिंग का रंग बदल गया है और हरे के बदले भगवा कर दिया गया है ।  होडिंग में सिर्फ चंपाई सोरेन माननीय पूर्व मुख्यमंत्री लिखा हुआ है । होडिंग लगाने वाले का नाम नहीं है ।

मालूम हो कि चंपई सोरेन ने जेएमएम से अलग अपनी रह पकड़ ली है और वे अपना संगठन खड़ा करने की बात कर रहे है । इसी क्रम में वे अपने समर्थकों से अलग अलग स्थानों पर जाकर मिल रहे है और फीडबैक ले रहे है । कल चंपई सोरेन ने पोटका के एंपोरियल हॉल में अपने समर्थकों के साथ बड़ी बैठक की थी ।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading