बागबेड़ा कीताडीह: जिला पार्षद डॉ. कविता परमार की अनुशंसा पर नाला और कल्वर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास
आज, बागबेड़ा कीताडीह में जिला पार्षद डॉ. कविता परमार की अनुशंसा से पश्चिम बागबेड़ा पंचायत के अंतर्गत आदर्श सोसाइटी में नाला और कल्वर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस योजना की अनुमानित लागत 6,85,000 रुपये है।
आदर्श सोसाइटी की समस्याएं
आदर्श सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि नाली की अनुपलब्धता के कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रोड पर गंदा पानी बहने से आने-जाने वालों को गिरने और चोट लगने की संभावना बनी रहती है, जिससे पूजा-पाठ और अन्य कार्यों में भी असुविधा होती है। आदर्श सोसाइटी के महिलाओं और पुरुषों ने नाली निर्माण की मांग की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय जिला पार्षद सदस्य डॉ. कविता परमार ने इस योजना की अनुशंसा की।
शिलान्यास समारोह
आज, 15 जुलाई 2024 को नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से सोसाइटी के सभी लोग बहुत खुश हैं। सभी ने जिला पार्षद डॉ. कविता परमार को इस अत्यंत आवश्यक विकास कार्य की शुरुआत के लिए धन्यवाद दिया।
समारोह में उपस्थिति
शिलान्यास समारोह के मौके पर जिला पार्षद डॉ. कविता परमार, मुखिया जमुना हांसदा, रूपा कुमारी, इंजीनियर विजय भूषण के साथ मंटू तिवारी, पंकज सिंह, डीएन सिंह, धर्मेंद्र ओझा, सनी कुमार, रवि सिंह, किशोर सिंह, रजक जी, डीएन यादव, राहुल सिंह, डी मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, शुभम झा, उदय भगत आदि उपस्थित थे।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.