Entertainment

You Tube के #aayuandpihushow ने खरीदी Defender

यू ट्यूब के चर्चित शो #Aayuandpihushow शो के मालिकों ने खरीद ली है डिफेंडर। गाड़ी खरीदने के बाद परिवार बहुत खुश नजर आ रहा है । आज 15 जुलाई 2024 के एपिसोड में उन्होंने अपनी defender की पहली राइड दिखाई। 1.79 करोड़ subscriber वाले इस चैनल #Aayuandpihushow की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 15 July 2024 को release किए गए उनके वीडियो “PAPA KA DREAM” ने मात्र एक घंटे में 3,22,791 views हासिल कर लिए थे और इस वीडियो को 18000 likes मिल चुके थे। इस वीडियो का लिंक https://www.youtube.com/watch?v=7fiBQ0Jz2Js है ।

#Aayuandpihushow में पापा पीयूष कालरा ने Defender के सारे features टेस्ट करके दिखाए और अपने दर्शकों के साथ अपना उत्साह और खुशी सांझा की। #aayuandpihushow देश भर में और कई अन्य देशों में भी देखा जाता है। यह शो Family show है जिसमें #aayu and Pihu के साथ उनके मम्मी -पापा रुचि और पीयूष challenges करते हैं। इनके शो में बच्चों के लिए gk (सामान्य ज्ञान , moral story (नैतिक कहानियाँ), travel ( यात्रा ) , food एण्ड culture ( भोजन एवं संस्कृति ) इत्यादि दिखाया जाता है। यह शो 2017 में शुरू हुआ था।

मूलतः पंजाब के रहने वाली यह कालरा फैमिली वर्तमान में राजस्थान के कोटा शहर में रहती हैं। यह वही कोटा शहर है जो अपने छात्रों में अच्छी पढ़ाई ,अत्यधिक दबाव , #kotafactory जैसी फिल्म के चलते चर्चा में रहा है.

यूट्यूब पर अगर आप भी चर्चित होना चाहते हैं और अमीरों में अपना नाम करवाना चाहते हैं तो आप भी इस #Aayuandpihushow की family की तरह लगातार engaging वीडियो बनाते रहिए और बिना निराश हुए काम करते रहिए। यूट्यूब नाम भी देता है, शोहरत भी देता है और पैसा भी। consistency is the key of success on you tube in India.

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading