कुणाल शारंगी ने NH की खराब स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया
कुणाल शारंगी ने NH की खराब स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया
बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल शरांगी ने कहा कि बहरागोडा के पास NH 18 तथा NH 49 के मिलन स्थल और सर्विस रोड के दोनों ओर की ख़राब हालत प्रतिदिन बद से बदतर हो चली है। जनप्रतिनिधि मौन हैं। खाना पूर्ति चल रही है। विभाग को कोई मतलब नहीं। स्कूली बच्चे, महिलाएँ, ट्रक, बस व छोटी गाड़ियों के ड्राईवर और मरीज़ परेशान हैं। गड्ढे इतने बड़े हैं कि कभी भी किसी की जान जा सकती है। प्रतिदिन जाम लग रहा है।
आज कुणाल शारंगी स्थानीय दुकानदारों व आस पास के निवासियों के आग्रह पर जाम के स्थल पर जाकर प्रभावित लोगो से बात की और स्थिति से जिला उपायुक्त को VC के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटों के अंदर सड़क को चलने योग्य नहीं बनाया गया तो हम सब आस पास रहने वाली महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों के साथ इसी सड़क पर उतरेंगे और NH को जाम करेंगे ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.