Site icon The Khabar Daily

कुणाल शारंगी ने NH की खराब स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया

image of Kunal Sarangi

image of Kunal Sarangi

कुणाल शारंगी ने NH की खराब स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल शरांगी ने कहा कि बहरागोडा के पास NH 18 तथा NH 49 के मिलन स्थल और सर्विस रोड के दोनों ओर की ख़राब हालत प्रतिदिन बद से बदतर हो चली है। जनप्रतिनिधि मौन हैं। खाना पूर्ति चल रही है। विभाग को कोई मतलब नहीं। स्कूली बच्चे, महिलाएँ, ट्रक, बस व छोटी गाड़ियों के ड्राईवर और मरीज़ परेशान हैं। गड्ढे इतने बड़े हैं कि कभी भी किसी की जान जा सकती है। प्रतिदिन जाम लग रहा है।

आज कुणाल शारंगी स्थानीय दुकानदारों व आस पास के निवासियों के आग्रह पर जाम के स्थल पर जाकर प्रभावित लोगो से बात की और स्थिति से जिला उपायुक्त को VC के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटों के अंदर सड़क को चलने योग्य नहीं बनाया गया तो हम सब आस पास रहने वाली महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों के साथ इसी सड़क पर उतरेंगे और NH को जाम करेंगे ।

Share this :
Exit mobile version