कोल्हान टाईगर ने आज दिखाया दम
आज भाजपा पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का चाईबासा में लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया ।
चंपई सोरेन के चाईबासा पहुंचने पर हर गली और सड़क पर समर्थकों की जमा भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया । वर्षो बाद चाईबासा में आज भाजपा की उपस्तिथि महसूस की गई । चारों तरफ चंपई सोरेन जिंदाबाद के नारों से चाईबासा गूंज रहा था । अपने इस अभूतपूर्व स्वागत को देखकर चंपई सोरेन ने समर्थकों और जनता का आभार व्यक्त किया है ।
कोल्हान टाइगर के भाजपा में आने के बाद से कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम में माहौल भाजपा के पक्ष में दिखने लगा है । चाईबासा में वर्षो से भाजपा जेएमएम से पिछड़ती आ रही है लेकिन अब चंपई सोरेन के आने से एक अलग ही आज माहौल नजर आ रहा था । कार्यकर्त्ताओं में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिला है ।
भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और मधु कोड़ा के सहारे पश्चिमी सिंहभूम में जेएमएम को पटखनी देना चाहती है । इसके लिए भाजपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है । मधु कोड़ा और गीता कोड़ा जहां एक ओर जगरनाथपुर और मनोहरपुर में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है वहीं भाजपा चंपई सोरेन के माध्यम से चाईबासा, खरसावां और मंझगांव विधानसभा में सेंधमारी की तैयारी में है ।