पश्चिमी सिंहभूम में भाजपा और जेएमएम में सीधी टक्कर होगी
चाईबासा: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की जा सकती है । राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और भाजपा इस बार चुनावी रणनीति में जेएमएम से दो कदम आगे दिख रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को अपने जमशेदपुर दौरे पर झारखंड में चुनावी शंखनाद करते हुए हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा किया था । भाजपा द्वारा परिवर्तन यात्रा की तैयारी कोल्हान में की जा रही है और क्षेत्र में इसकी चर्चा भी है । चक्रधरपुर विधानसभा में इस बार जनता बदलाव देखना चाहती है और भाजपा के पास मौका भी है क्यूंकि आजसू इस बार उसके साथ है । राजनीतिक जोड़तोड़ की भी असीम संभावनाएं इस बार चुनाव में देखने को मिलेगी ।
भाजपा को हराने के लिए सिर्फ राजनीतिक विरोधी पार्टी जेएमएम, कांग्रेस ही नहीं बल्कि कई और संगठन भी सक्रिय है । पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, चाईबासा, मंझगांव और जगरनाथपुर विधानसभा में इस बार सीधी लड़ाई भाजपा और जेएमएम के बीच होने वाली है । कांग्रेस इस जिले में जेएमएम की बी टीम है जिसके पास कोई अपना जनाधार नहीं है । भाजपा भी चाईबासा, मनोहरपुर और मंझगांव विधानसभा में बहुत ज्यादा मजबूत नजर नहीं आ रही है लेकिन अभी चुनावी माहौल बाकी है । ऐसे में कई तरह की राजनीतिक बयानबाजी और आपसी कलह भाजपा के लिए मंझगांव का रास्ता आसान कर सकती है । चाईबासा की राह भाजपा के लिए आसान नहीं है क्योंकि यहां मंत्री दीपक बिरुवा मजबूत नजर आ रहे है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.