चक्रधरपुर विधानसभा में आजसू नेता रामलाल मुंडा बनेंगे किंग मेकर
चक्रधरपुर : झारखंड में चुनावी बिसात अब बिछने लगी है । सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने हिसाब से गुणा भाग करने और प्रत्याशी चयन और उनकी जीत की संभावनाएं तलाश रही है । कोल्हान के सबसे हॉट सीट चक्रधरपुर में अभी तक भाजपा और जेएमएम के बीच ही सीधी टक्कर होती रही है । लेकिन 2019 के चुनाव में आजसू के नेता रामलाल मुंडा ने इस सीट पर लड़कर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया था । रामलाल मुंडा को 17000 से ज्यादा वोट आया था जिसके कारण भाजपा के लक्ष्मण गिलुवा को हारना पड़ा था ।
इस बार का चुनाव भी दिलचस्प होने की संभावना है क्योंकि चक्रधरपुर सीट भाजपा_आजसू गठबंधन के तहत भाजपा को मिलने जा रही है । यदि ऐसा होता है तो आजसू के पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा को अपने लिए नए राजनीतिक विकल्प तलाशने होंगे । विशेष श्रोत से मालूम चला है कि रामलाल मुंडा इस बार चुनाव लड़ेंगे क्योंकि क्षेत्र की जनता और उनके समर्थक चाहते है कि वे इस बार की विधानसभा चुनाव लड़े । यदि ऐसा होता है तो भाजपा के लिए इस सीट पर जितना मुश्किल होगा । रामलाल मुंडा जमीनी नेता है और जंगल के क्षेत्रों में लोकप्रिय भी है । इनकी छवि जनता के मुद्दों पर प्रशासन से लड़ने की है। पिछले चुनाव में इनको महतो वोट और आदिवासियों का अच्छा वोट मिला था जिसके कारण भाजपा की हार हुई थी । भाजपा के पास भी चक्रधरपुर विधानसभा में जिताऊ प्रत्याशी नहीं है। ऐसे में अगर रामलाल मुंडा निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ते है तो भाजपा की हार निश्चित है । लड़ाई त्रिकोणीय होने की स्तिथि में रामलाल मुंडा चुनाव जीत भी सकते है ।

