News

31 जुलाई को कोल्हान बंद

खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की बैठक आज सदर अनुमंडल के अध्यक्ष बलभ्रद सवैया की अध्यक्षता में हुई । बैठक में अलग अलग सामाजिक संगठनों द्वारा 31 जुलाई को कोल्हान बंद बुलाने का निर्णय लिया गया ।

मालूम हो कि तितिरबिला गांव में सड़क विस्तारीकरण के खिलाफ सड़क बंद कोल्हान बंद बुलाया गया है । तितिरबीला गांव के ग्रामीणों ने सड़क विस्तारीकरण का विरोध किया है क्योंकि जहां सड़क की खुदाई की जा रही है वहां उस जमीन पर सासनदिरी स्थापित है । सासनदिरी आदिवासी हो उपजातियों का मूल संस्कृति माना जाता है । 

              ग्रामीणों का मानना है की जिस परिवार का सासनदिरी है उसकी खुदाई होने से उस परिवार में विपदा आ रही है ।

screenshot 20240729 165046 samsunginternet6028286410626663710

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान सभी को अपनी संस्कृति की रक्षा करने का मौलिक अधिकार देती है । इसके तहत ही हमलोग सरकार के नौकरशाही का विरोध कर रहे है । रैयत संघर्ष रक्षा समिति और खूंटकट्टी रक्षा समिति इस कोल्हान बंद का नैतिक समर्थन करेगी । 

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading