Site icon The Khabar Daily

31 जुलाई को कोल्हान बंद

image of meeting for band in jamshedpur

image of meeting for band in jamshedpur

खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की बैठक आज सदर अनुमंडल के अध्यक्ष बलभ्रद सवैया की अध्यक्षता में हुई । बैठक में अलग अलग सामाजिक संगठनों द्वारा 31 जुलाई को कोल्हान बंद बुलाने का निर्णय लिया गया ।

मालूम हो कि तितिरबिला गांव में सड़क विस्तारीकरण के खिलाफ सड़क बंद कोल्हान बंद बुलाया गया है । तितिरबीला गांव के ग्रामीणों ने सड़क विस्तारीकरण का विरोध किया है क्योंकि जहां सड़क की खुदाई की जा रही है वहां उस जमीन पर सासनदिरी स्थापित है । सासनदिरी आदिवासी हो उपजातियों का मूल संस्कृति माना जाता है । 

              ग्रामीणों का मानना है की जिस परिवार का सासनदिरी है उसकी खुदाई होने से उस परिवार में विपदा आ रही है ।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान सभी को अपनी संस्कृति की रक्षा करने का मौलिक अधिकार देती है । इसके तहत ही हमलोग सरकार के नौकरशाही का विरोध कर रहे है । रैयत संघर्ष रक्षा समिति और खूंटकट्टी रक्षा समिति इस कोल्हान बंद का नैतिक समर्थन करेगी । 

Share this :
Exit mobile version