हेमंत सोरेन का आज विश्वास मत
हेमंत सोरेन आज विधानसभा में अपनी सरकार के लिए विश्वास मत पेश करेंगे । बहस के बाद इसपर वोटिंग होगी। सरकार को पूर्ण विश्वास है की वह विश्वास मत आराम से जीत लेगी । हेमंत सोरेन ने 04 जुलाई को राजभवन में अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी ।
अभी वर्तमान में कुल 76 विधायक है क्योंकि जोबा मांझी, ढुल्लू महतो, नलिन सोरेन और मनीष जायसवाल सांसद बन चुके है और सीता सोरेन विधायक पद से इस्तीफा दे चुकी है ।
सत्ता पक्ष के पास अभी भी 46 विधायकों का समर्थन है और वहीं विपक्ष के पास अभी 30 विधायक है । अभी बहुमत साबित करने के लिए 39 विधायक ही चाहिए क्योंकि 5 विधायक में से 4 सांसद बन गए है और एक ने इस्तीफा दे दिया है ।
सत्ता और विपक्ष दोनों दलों ने व्हिप जारी करके अपने अपने विधायकों को सदन में उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.