बजट 2024 की मुख्य बातें : क्या रहेगा खास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2024 की मुख्य बातें
मई 2024 में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाओं के बाद देश की नई मोदी सरकार से जनता को जो उम्मीदें है देखना यह है कि वे आज 23 जुलाई 2024 को संसद मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश लिए जाने वाले बजट 2024 से किस हद तक पूरी होती हैं.
आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया । जिसमें मध्य वर्ग को ध्यान में रखते हुए टैक्स में राहत दी गई है। माना जा रहा है यह बजट नई पहल को बढ़ावा देने और प्रोद्योगिकी के विकास को बढ़ावा देने वाला है।
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट 2024 पेश किया उसके कुछ मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं।
- आय कर में कटौती : बजट 2024 मे आय कर में कटौती करते हुए मध्य वर्ग को राहत प्रदान की गई है। बजट मे Tax स्लैब में बदलाव किया गया है और 5 लाख से 7.5 लाख रुपये किया गया है।
- रोजगार , शिक्षा और कौशल विकास : इस बजट 2024 में वित्त मंत्री ने 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए है । यह धनराशि युवाओं को रोजगार , शिक्षा के स्तर में सुधार और कौशल विकास के लिए खर्च की जाएगी।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रमों को और उन्नत करने, सुविधाएं बढ़ाने तथा ढांचागत विकास के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए 87,656.90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
- स्टार्टअप्स और नई पहल : बजट 2024 में नए स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और नए उधयमों को सहूलियत देने के लिए सब्सिडी और अनुदान को बढ़ाने की घोषणा की गई हैं। इससे बेरोजगारी में कमी आएगी और लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कृषि क्षेत्र को विशेष पैकेज दिए जाने की बात कही है और इसके लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं । किसानों के लिए देश में नई कृषि तकनीकों को लाने और उन्हे उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसकेलिए किसानों के बीच विशेष जागरूकता कार्यक्रमों को बल दिया जाएगा. इसके साथ -साथ किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करने की बात कही गई है।
अब देखना यह है कि यह बजट देश की विपक्षी पार्टियों को कितना रास आता है और आम जनता इस पर क्या प्रतिक्रिया है।