सुरिंदर पाल बने दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक
सुरिंदर पाल ने 5 अगस्त 2024 से दक्षिण पूर्व रेलवे, गार्डन रीच, कोलकाता के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया है ।
सुरिंदर पाल इससे पहले चंडीगढ़ में रेल भूमि विकास प्राधिकरण में मुख्य परियोजना प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। 1990 बैच के आईआरएसई (भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा) अधिकारी, वे मार्च 1992 में भारतीय रेलवे में शामिल हुए।
उन्होंने एनआईटी, कुरुक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।
सुरिंदर पाल ने अपने पूरे करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने रेलवे बोर्ड में निदेशक/सतर्कता, उत्तर रेलवे, अंबाला में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) तथा डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में मुख्य परियोजना प्रबंधक के पद पर भी कार्य किया।
उन्होंने राष्ट्रीय भारतीय रेलवे अकादमी, वडोदरा, भारतीय रेलवे सिविल इंजीनियरिंग संस्थान, पुणे, भारतीय स्कूल ऑफ बिजनेस, मोहाली, INSEAD/सिंगापुर और ICLIF/मलेशिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है