News

रन फॉर सद्भावना में हजारों लोगों ने भाग लिया

जमशेदपुर: साकची गोलचक्कर से आज प्रातः  रन फॉर सद्भावना की शुरुआत हुई । समाजसेवी विकास सिंह के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शहर की कई नामचीन संस्थाएं शामिल हुई । काफी संख्या में स्कूली बच्चें, युवक, युवतियों के साथ साथ आम नागरिकों ने इसमें भाग लिया ।  विकास सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रन फॉर सद्भावना पिछले 11 साल पहले शुरू की गई थी जिसका उद्वेश्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना था । युवाओं में राष्ट्रीय सद्भावना और समरसता बढ़ाने के साथ ही राष्ट्रीय चेतना को बढ़ाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है ।
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस्त हुई हेलीकॉप्टर को खोजने में जिन सदस्यों ने सहयोग किया था उन्हें सम्मानित किया गया । रन फॉर सद्भावना की शुरुआत बैलून उड़ाकर की गई । साकची गोलचक्कर से प्रारंभ हुई सद्भावना रन जुबली पार्क होते हुए मोदी पार्क के पास समाप्त हुई।
अंत में लक्की ड्रा के माध्यम से 21 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । रन फॉर सद्भावना में पहले दौड़ने वाले बालक राजेश कुमार को गिफ्ट दिया गया ।  पूर्व कमिश्नर सीताराम ने रौशन कुमार एडीएल सोसाइटी स्कूल के विद्यार्थी को  लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत किया ।  वैभव डुग्गर , बबीता महतो श्रीनाथ पब्लिक स्कूल, आदि को भी पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवपूजन सिंह, शिवशंकर सिंह, आर सी बल्लभ , राकेश मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading