Politics

जेएमएम की कल्पना सोरेन की धार कुंद करेंगी भाजपा की गीता कोड़ा 

भाजपा कोल्हान में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कार्यक्रम कर रही है । इसी सिलसिले में परिवर्तन यात्रा कोल्हान में हो रही है । भाजपा के इस परिवर्तन यात्रा की धार को कुंद करने के लिए हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन को आगे कर दिया है । कल्पना सोरेन की सभा में महिलाओं की भीड़ भी अच्छी हो रही है । कहने को तो कल्पना सोरेन का कार्यक्रम सरकारी है जिसे मईयां सम्मान यात्रा का नाम दिया गया है लेकिन इसे राजनीतिक मंच की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है ।

कोल्हान में कल्पना सोरेन को जैसा समर्थन मिला है उसकी काट भाजपा खोज रही है । वर्तमान में भाजपा के पास कोल्हान में मजबूत महिला नेता में पूर्व सांसद व प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा है । गीता कोड़ा अच्छी वक्ता है और जनता से सीधे संवाद करती है । तार्किक तरीके से सवालों को उठाती है और राजनीतिक माहौल भी अच्छा बनाती है । कल्पना सोरेन की काट के रूप में भाजपा गीता कोड़ा को आगे करके काउंटर करने की योजना में है । चूंकि गीता कोड़ा का राजनीतिक अनुभव कल्पना सोरेन से हर मामले में ज्यादा है और वे कोल्हान के साथ साथ राज्य के अन्य हिस्सों में भी प्रभावी है । भाजपा के साथ सबसे बड़ी समस्या आंतरिक गुटबाजी है जिसके कारण पार्टी गीता कोड़ा का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रही है । भाजपा का एक खेमा लोकसभा चुनावों से ही गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ काम कर रहा है । लोकसभा चुनावों में भी पार्टी को इससे बहुत नुकसान हुआ था ।

वैसे गीता कोड़ा ने पश्चिमी सिंहभूम के सभी सीटों पर वन पट्टा और पलायन का मुद्दा उठाकर हेमंत सरकार को घेरने का काम बखूबी किया है । कल्पना सोरेन को भी मालूम है कि तथ्यों और तर्कों के आधार पर वे गीता कोड़ा के सामने नहीं टिक पाएंगी । यही वजह है कल्पना सोरेन का जगरनाथपुर विधानसभा में कार्यक्रम सबसे अंतिम सूची में शामिल कराया गया था ।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading