Site icon The Khabar Daily

जेएमएम की कल्पना सोरेन की धार कुंद करेंगी भाजपा की गीता कोड़ा 

IMG 20240929 WA0066

भाजपा कोल्हान में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कार्यक्रम कर रही है । इसी सिलसिले में परिवर्तन यात्रा कोल्हान में हो रही है । भाजपा के इस परिवर्तन यात्रा की धार को कुंद करने के लिए हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन को आगे कर दिया है । कल्पना सोरेन की सभा में महिलाओं की भीड़ भी अच्छी हो रही है । कहने को तो कल्पना सोरेन का कार्यक्रम सरकारी है जिसे मईयां सम्मान यात्रा का नाम दिया गया है लेकिन इसे राजनीतिक मंच की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है ।

कोल्हान में कल्पना सोरेन को जैसा समर्थन मिला है उसकी काट भाजपा खोज रही है । वर्तमान में भाजपा के पास कोल्हान में मजबूत महिला नेता में पूर्व सांसद व प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा है । गीता कोड़ा अच्छी वक्ता है और जनता से सीधे संवाद करती है । तार्किक तरीके से सवालों को उठाती है और राजनीतिक माहौल भी अच्छा बनाती है । कल्पना सोरेन की काट के रूप में भाजपा गीता कोड़ा को आगे करके काउंटर करने की योजना में है । चूंकि गीता कोड़ा का राजनीतिक अनुभव कल्पना सोरेन से हर मामले में ज्यादा है और वे कोल्हान के साथ साथ राज्य के अन्य हिस्सों में भी प्रभावी है । भाजपा के साथ सबसे बड़ी समस्या आंतरिक गुटबाजी है जिसके कारण पार्टी गीता कोड़ा का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रही है । भाजपा का एक खेमा लोकसभा चुनावों से ही गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के खिलाफ काम कर रहा है । लोकसभा चुनावों में भी पार्टी को इससे बहुत नुकसान हुआ था ।

वैसे गीता कोड़ा ने पश्चिमी सिंहभूम के सभी सीटों पर वन पट्टा और पलायन का मुद्दा उठाकर हेमंत सरकार को घेरने का काम बखूबी किया है । कल्पना सोरेन को भी मालूम है कि तथ्यों और तर्कों के आधार पर वे गीता कोड़ा के सामने नहीं टिक पाएंगी । यही वजह है कल्पना सोरेन का जगरनाथपुर विधानसभा में कार्यक्रम सबसे अंतिम सूची में शामिल कराया गया था ।

Share this :
Exit mobile version