जिले में राज्य सरकार की योजनाओं के लाभुकों के लिए भव्य समारोह
पूर्वी सिंघभूम जिले में आज राज्य सरकार की योजनाओं के लाभुकों के लिए जमशेदपुर सदर प्रखंड मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्य क्रम में सरकारी अधिकारी , स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भाग लिया।
विधायक सरयू रॉय कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्व से गिरीश चंद्र मुर्मू, जुगसलाई से मंगल कालिंदी और पोटका से संजीव सरदार के साथ जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज और परिषद सदस्य कविता परमार, डॉ परितोष सिंह, पूर्णिमा मल्लिक, ब्लॉक प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव चरण हांसदा और अन्य स्थानीय नेता शामिल हुए। कार्यक्रम में 16 विद्यालयों के 600 छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं. ये छात्र पोटका , जुगसलाई , जमशेदपुर , जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्रों से आए थे।
कार्यक्रम में उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र गुप्ता, सीओ मनोज कुमार और बीडीओ सुधा वर्मा शामिल थे। अपने संबोधन में जमशेदपुर पूर्व से विधायक सरयू राय ने कहा, “सरकार का लक्ष्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना, उनका वित्तीय बोझ कम करना और एक मजबूत समुदाय का निर्माण करना है।” पोटका के विधायक संजीव सरदार ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया किस प्रकार ग्रामीण लोगों को अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त करना , रोजगार उपलब्ध कराना, पढ़ाई तथा उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ताकि राज्य के विकास में सभी की समान भागीदारी हो ।
इसके अलावा कार्यक्रम में राज्य में चल रही मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 15 लाभार्थियों को कुल 75 बकरियां उपलब्ध करायी गयीं तथा सभी 55 पंचायतों को फुटबॉल किट वितरित किये गये।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.