गीता कोड़ा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा जगरनाथपुर में निकाली गई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत आज पूर्व सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जगन्नाथपुर में “तिरंगा यात्रा” निकाली गई। इसके माध्यम से सभी लोगों को अपने घरों पर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर गीता कोड़ा ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए तिरंगा यात्रा की महत्ता और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि देश कि अखंडता, संप्रभुता, एकता बनाये रखने और देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना पल्लवित हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहवाह्न पर यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ।