गीता कोड़ा ने की विजय संकल्प सभा हेतु बैठक
पूर्व सांसद भाजपा नेता गीता कोड़ा ने आज आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु चक्रधरपुर और चाईबासा विधानसभा में आहुत होने वाले अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा की सफलता को लेकर आज क्रमशः अलग-अलग तैयारी बैठक की।
विदित हो कि भाजपा द्वारा पूरे राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इसकी सफलता की जिम्मेदारी दी गई है । पूर्व सांसद गीता कोड़ा को कोल्हान प्रमण्डल के अंतर्गत सभी विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई है ।
इसी जिम्मेदारी के मद्देनजर गीता कोड़ा ने आज कार्यक्रम की सफलता के लिए चाईबासा और चक्रधरपुर विधानसभा में अलग अलग बैठकें करके कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया । बैठक में विशेष रूप से पूर्व विधायक बड़कुवर गगराई, शशिभूषण समद और पार्टी के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.