गीता कोड़ा ने की महिला मोर्चा के साथ बैठक
सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आज सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर में राज्य भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के अहवाह्न पर जिला महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।
उन्होंने झारखंड सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। सरकार अपराध और अपराधियों के समक्ष नतमस्तक है। प्रत्येक दिन महिलाओं के साथ अपराध की घटना घट रही है और पुलिस प्रशासन मौन है । रोज महिलाओं के साथ छिनतई हो रही है और पुलिस अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है ।
राज्य की महिलाओं में आज असुरक्षा की भावना है । इस सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे