Site icon The Khabar Daily

गीता कोड़ा ने की महिला मोर्चा के साथ बैठक

meeting of Geeta KOra in Aditypur

meeting of Geeta Kra in Aditypur

सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने आज सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर में राज्य भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा के अहवाह्न पर जिला महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।

उन्होंने झारखंड सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। सरकार अपराध और अपराधियों के समक्ष नतमस्तक है। प्रत्येक दिन महिलाओं के साथ अपराध की घटना घट रही है और पुलिस प्रशासन मौन है । रोज महिलाओं के साथ छिनतई हो रही है और पुलिस अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है ।

राज्य की महिलाओं में आज असुरक्षा की भावना है । इस सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे

Share this :
Exit mobile version