भाजपा के परिवर्तन यात्रा के काट के रूप में उतरी कल्पना सोरेन
समीर महंती पर ही दांव लगाएगी पार्टी
कोल्हान प्रमंडल में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान यात्रा के दूसरे दिन गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन आज नीमडीह प्रखंड के कार्यक्रम में शामिल हुई। विधायक कल्पना सोरेन के साथ राज्य की मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह, रामदास सोरेन, विधायक सविता महतो, सांसद जोबा मांझी, मंगल कालिंदी, समीर महंती शामिल हुए । कल्पना सोरेन सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न प्रखंडों में नुक्कड़ सभा करते हुए आज देर शाम चाईबासा पहुंचेगी।
मालूम हो कि झारखंड मुक्ति मोर्चा भी भाजपा के परिवर्तन यात्रा के विरुद्ध अपने महिला नेताओं को आगे करके कोल्हान में एक पॉलिटिकल नेरेटिव सेट करने की कोशिश कर रही है । कल्पना सोरेन की सभा में अच्छी भीड़ भी जमा हो रही है । पार्टी के सभी विधायक अपने अपने विधानसभा में इस यात्रा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए है । कल बहरागोड़ा की सभा में जो भीड़ उमड़ी थी उसको देखकर भाजपा और अन्य विरोधी भी हैरान है । कल मंच से ही कल्पना सोरेन ने वर्तमान विधायक समीर महंती की तारीफ करते हुए कहा था कि क्षेत्र का विधायक समीर महंती जैसा ही होना चाहिए । उन्होंने मंच से समीर महंती की तारीफों के पुल बांध दिए थे । उनके इस भाषण से अब यह माना जा रहा है समीर महंती का टिकट नहीं कटेगा । अगर ऐसा होता है तो कुणाल सारंगी के लिए और भी मुश्किल होने वाला है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.