भाजपा द्वारा जारी नए मंडल अध्यक्षों की सूची में स्वर्णों को तरहीज , विरोध के स्वर तेज
जमशेदपुर ,भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने जिले की नई कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है । घोषणा की साथ ही कई स्तर पर विरोध के स्वर भी बुलंद हो गए है । इस बार की कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्षों में स्वर्ण वर्ग को ज्यादा तरहीज दिए जाने से कार्यकर्त्ताओं में निराशा व्याप्त है ।
मालूम हो कि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा अपनी नई कार्यकारणी लंबे समय से नहीं बना पा रहे थे । आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन के साथ साथ मंडल अध्यक्षों को भी बदला गया है । कई मंडल अध्यक्षों का दो कार्यकाल पूर्ण हो जाने से उन्हें भी बदला गया है ।
सोशल मीडिया पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का पोस्ट ट्रेंड कर रहा है जिसमें वे पिछड़ी जातियों की उपेक्षा का आरोप पार्टी पर लगा रहे है ।
बागबेड़ा में अश्वनी तिवारी को नया मंडल अध्यक्ष बनाया गया है । अश्वनी तिवारी का संबंध रामबाबू तिवारी से बेहतर रहा है । आनंद शर्मा को घाघीडीह मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। आनंद शर्मा सांसद विद्युत वरण महतो के खेमे से है । बिनोद राय को मानगो और रवींद्र सिंह सिसोदिया को उलीडीह मंडल का नया अध्यक्ष बनाया गया है । सभी स्वर्ण वर्ग से आते है और ऐसे ही अन्य मंडलों की सूची भी है ।
जिले की सूची के अनुसार इस बार स्वर्ण वर्ग से ही ज्यादातर मंडल अध्यक्ष होने से अन्य वर्गों के कार्यकर्ता अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है ।
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.