Austria में वंदे मातरम
10 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Austria दौरे में वहाँ के संगीतज्ञों द्वारा वंदे मातरम को कुछ इस अंदाज में पेश किया गया। जिसे प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर Handle पर शेयर किया। इसे अब तक 3.7 मिलियन views मिल चुके हैं।
https://x.com/narendramodi/status/1810892350106845684
इस लिंक पर जाकर आप Austria में वंदे मातरम प्रस्तुति का वीडियो देख सकते हैं । आपको Austria के बेमिसाल संगीत का अनुभव मिलेगा. वहाँ सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 41 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस देश के दौरे पर आया है। वंदे मातरम प्रस्तुति के दौरान प्रधानमंत्री अभिभूत दिखे। वैसे भी संगीत आत्मा की आवाज़ होती है जो सीधे स्वयं तक पँहुचती है.
इस बार के रूस दौरे में प्रधनमंत्री मोदी को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले से लगाया जो कि रूस और भारत के बेहतर संबंधों को दिखाता है.
Discover more from The Khabar Daily
Subscribe to get the latest posts sent to your email.