उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास शहर पहुंचे, कल जलाभिषेक यात्रा में शामिल होंगे
जमशेदपुर: उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास रविवार की शाम जमशेदपुर पहुंचे. एग्रिको स्थित आवास पर घाघीडीह मंडलाध्यक्ष संदीप शर्मा बौबी, जिप के पूर्व सदस्य सुदिप्तो डे राणा समेत अन्य कई सदस्यों ने उनका फूलों का बुके देकर स्वागत किया.
सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को आयोजित होने वाले सामूहिक जलाभिषेक यात्रा को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. जलाभिषेक यात्रा की सफलता एवं भव्यता की सारी तैयारियां कर ली गयी हैं.
जलाभिषेक यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के संग शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. जलाभिषेक यात्रा में भक्तिमय संगीत, आकर्षक झांकी के साथ पुष्पवर्षा की तैयारी की गयी है. यात्रा में जमशेदपुर कलाकारों के साथ बाहर के कलाकार संगीतमय झांकी की प्रस्तुति से मौहाल भक्तिमय बनायेंगे. यात्रा में घोड़ा एवं हाथों में विशाल केसरिया ध्वज लिए युवाओं का समूह यात्रा के सबसे आगे रहेंगे.