NewsPolitics

पूर्व विधायक कुणाल शारँगी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

भाजपा के युवा नेता पूर्व बहरागोड़ा विधायक कुणाल शारँगी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजे अपने इस्तीफे पत्र में कुणाल ने पार्टी में उनकी बात को नहीं सुने जाने का जिक्र किया है ।

 कुणाल ने अपने पत्र में लिखा है कि पार्टी उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे को नहीं सुन रही थी और उन्हें पार्टी की गतिविधियों में नहीं बुलाया जाता था । विदित हो कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ही कुणाल शारँगी ने प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था ।

 कुणाल शारँगी झारखंड में भाजपा के यूथ आइकन माने जाते रहे है । झारखंड में इनकी एक अलग ही फैंस फॉलोअर्स है । जेएमएम में रहते हुए कुणाल ने बहरागोड़ा जेनरल सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे । 2019 के विधानसभा चुनाव वे भाजपा के टिकट पर लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था । विधानसभा चुनाव से पूर्व कुणाल शारँगी का भाजपा छोड़ने का असर पूर्वी सिंहभूम के सभी सीटों पर पड़ेगा । अपनी सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों के कारण युवा वर्ग में इनकी एक अलग ही पहचान है । विदेश में लाखों रुपए की नौकरी छोड़ कर राजनीति की टेढ़ी मेढ़ी पगडंडी पर चलने का अनुभव कुणाल को और मजबूत बनयाएगा या कमजोर , यह आने वाले दिनों में दिखेगा ।

Share this :

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Khabar Daily

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading