Site icon The Khabar Daily

पूर्व विधायक कुणाल शारँगी ने भाजपा से दिया इस्तीफा

Untitled design 11

भाजपा के युवा नेता पूर्व बहरागोड़ा विधायक कुणाल शारँगी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजे अपने इस्तीफे पत्र में कुणाल ने पार्टी में उनकी बात को नहीं सुने जाने का जिक्र किया है ।

 कुणाल ने अपने पत्र में लिखा है कि पार्टी उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे को नहीं सुन रही थी और उन्हें पार्टी की गतिविधियों में नहीं बुलाया जाता था । विदित हो कि लोकसभा चुनाव से पूर्व ही कुणाल शारँगी ने प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था ।

 कुणाल शारँगी झारखंड में भाजपा के यूथ आइकन माने जाते रहे है । झारखंड में इनकी एक अलग ही फैंस फॉलोअर्स है । जेएमएम में रहते हुए कुणाल ने बहरागोड़ा जेनरल सीट से विधानसभा का चुनाव जीता था लेकिन बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे । 2019 के विधानसभा चुनाव वे भाजपा के टिकट पर लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था । विधानसभा चुनाव से पूर्व कुणाल शारँगी का भाजपा छोड़ने का असर पूर्वी सिंहभूम के सभी सीटों पर पड़ेगा । अपनी सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों के कारण युवा वर्ग में इनकी एक अलग ही पहचान है । विदेश में लाखों रुपए की नौकरी छोड़ कर राजनीति की टेढ़ी मेढ़ी पगडंडी पर चलने का अनुभव कुणाल को और मजबूत बनयाएगा या कमजोर , यह आने वाले दिनों में दिखेगा ।

Share this :
Exit mobile version